आज के समय हैं इंसान अपनी और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के चक्कर मैं दिन रात मेहनत करता है मगर फिर भी उसका पर्स खाली ही रहता है जब वो अपने खाली पर्स को देखता है तो बहुत निराश होता है और हमेशा यही सोचता रहता है की काश ये पर्स पैसो से भरा होता | पैसा हर इंसान की जिंदगी मैं बहुत महत्त्व रखता है पैसे से ही इंसान की जरूरते पूरी होती है जैसे रोटी, कपडा और मकान सब कुछ पैसे से ही आता है | कुछ लोग लोग छोटी छोटी गलतिया कर देते है जिनके कारण उनके पर्स मैं पैसा नहीं टिकता है तो चलिए जानते है उन गलतियों के बारे मैं...
1 . पर्स कभी भी फटा हुआ नहीं होना चाहिए | फटा हुआ पर्स हमेशा आर्थिक नुकसान करता है और ये गरीबी का भी मुख्य कारण है इसलिए हमेशा पर्स नया या फटा हुआ नहीं हो |
2 . पुराने कागज़ बिल को कभी भी पर्स मैं न रखे ये रद्दी के सामान होते है और ये दरिद्रता का कारण भी बनते है |
3 . पर्स मैं कभी भी पान, मसाला और टॉफी नहीं रखनी चाहिए ये दरिद्रता का कारण बनती है |
4 . पर्स मैं दवाई, कैप्सूल रखना शुभ माना जाता है |
5 . पर्स मैं कभी भी चाक़ू ,ब्लेड और लोहे की चीज़ नहीं रखनी चाहिए इन चीज़ो को रखें अशुभ माना जाता है |
6 . पर्स मैं हमेशा लक्ष्मी जी की तस्वीर रखे ऐसा करने से पर्स मैं हमेशा पैसा रहता है अगर पर्स खाली रहता है तो ये पैसे को अपनी तरफ खींचता है और कही न कही से पैसा आ जाता है |
7 . पर्स मैं हमेशा चावल रखे, ऐसा करने से पर्स मैं पैसा टिकता है और जल्दी से जाता नहीं है |
8 . पर्स मैं रुद्राक्ष रखने से भी पैसा पर्स मैं हमेशा बना रहता है | पर्स रुद्राक्ष रखना शुभ माना गया है |